Posts

Showing posts from July, 2021

अमीर मौलवी कैसे बनें?

अमीर मौलवी कैसे बनें? (कमेंट करके बताएं कि यह लेख आपको कैसा लगा?) ग़़रीबी के ख़ात्मे के लिए, मैं मौलवी के लिए यह कोर्स लिख रहा हूँ। अगर इसे #उलमा_ए_हक़ मदरसे में मौलवी के कोर्स में शामिल करके पढ़ाएं तो बहुत अच्छा वर्ना मौलवी साहब इसे ख़ुद पढ़ लें। इसे समझने के लिए किसी #उस्ताद की ज़रूरत नहीं है। आप जो पढ़ें, उस पर अमल करें, बस। उलमा हक़ की बड़ी क़ुर्बानियाँ हैं और उनका ज़िक्र उतना नहीं होता, जितना कि उनका हक़ है लेकिन उनकी एक बड़ी खि़दमत ऐसी है जिसका ज़िक्र बिल्कुल नहीं होता और वह है भूख और ग़रीबी का ख़ात्मा। वह है विदेशों से डॉलर, रियाल और दीनार लाकर भारतीय मुद्रा #रुपए को मज़बूत करना। हमने यह देखा है कि जब भी किसी भूखे परिवार का कोई बूढ़ा या बच्चा उनकी खि़दमत में आ गया। उसकी भूख का ख़ात्मा हमेशा के लिए हो गया। बहुत से बच्चे उनसे पढ़कर उलमा ए हक़ बन गए और उनके परिवार से भी भूख और ग़रीबी हमेशा के लिए ख़त्म हो गई। कुछ ग़रीब घरों के बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने उलमा ए हक़ की ज़िन्दगियों से सीख हासिल नहीं की। वे ज़रूर मौलवी बनकर भी #ग़रीब ही रह गए हैं। अगर आप एक ग़रीब घर से हैं और मौलवी बन चुके हैं और किसी #मस्जिद...